एल्डेको ने टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से जुटाए 275 करोड़ रुपये

Hh

उत्तर भारत में अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर, एल्डेको ग्रुप ने टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (टीसीएचएफएल) से कर्ज में 275 करोड़ रुपये जुटाए हैं

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2021।  उत्तर भारत में अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर, एल्डेको ग्रुप ने टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (टीसीएचएफएल) से कर्ज में 275 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो टाटा कैपिटल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। एल्डेको समूह ने दिल्ली एनसीआर में मध्यम आय वर्ग आवासीय परियोजनाओं में जुटाई गई पूंजी को लगाने की योजना बनाई है।

एल्डेको ग्रुप ने अब तक लगभग 30 मिलियन वर्ग फुट के रियल एस्टेट विकास के साथ 175 परियोजनाओं को वितरित किया है। टीसीएचएफएल द्वारा दिए गए इस फंड से एनसीआर में एल्डेको की दो आवासीय मध्यम-आय परियोजनाओं पर ध्यान दिया जायेगा। दोनों परियोजनाएं शुरू की जा चुकी हैं और वर्तमान में निर्माणाधीन हैं। पहली परियोजना नोएडा में 2.1 मिलियन वर्ग फुट और दूसरी सोहना, गुरुग्राम में 1.2 मिलियन वर्ग फुट की परियोजना है। एल्डेको समूह ने वर्तमान में दोनों परियोजनाओं में 175 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा शासित दो नगर निगमों ने मीडिया को सदन की कार्यवाही का प्रसारण करने से रोका : आप

*फंड प्राप्त होने पर एल्डेको ग्रुप के एमडी पंकज बजाज ने कहा*," हम टीसीएचएफएल के साथ साझेदारी करके खुश हैं। उत्तर भारत के टियर टू शहरों के अलावा, एनसीआर हमारे लिए एक प्रमुख विकास क्षेत्र है। महामारी के बाद आवास की मांग में सुधार हुआ है और हम अपने पोर्टफोलियो में अच्छी बिक्री भी देख रहे हैं। हमारा ध्यान पूरे उत्तर भारत में अपनी परियोजनाओं का विस्तार करने और मध्यम आय वर्ग को गुणवत्तापूर्ण आवास प्रदान करने पर है।“

*टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल कौल ने कहा*,"यह साझेदारी हमें एनसीआर के बाजार में अपने ग्राहकों की सेवा करने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। हम मानते हैं कि हमारे आकर्षक वित्तीय समाधानों का उपयोग करके घर खरीदने या अचल संपत्ति का लाभ उठाने का यह एक अच्छा समय है, जो हमारे ग्राहक की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं।“

टीसीएचएफएल देश भर में रिटेल ग्राहकों और डेवलपर्स दोनों के लिए अनुकूल ऋण समाधान प्रदान करता है। अगले 4 वर्षों में, एक साथ दोनों परियोजनाओं द्वारा 1650 करोड़ रुपये की अनुमानित राजस्व जुटाने की क्षमता है। जुटाई गई पूंजी एल्डेको समूह को दो परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाने में सक्षम बनाएगी और इसके मौजूदा निवेशकों के बाहर निकलने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरी मिनी बस, भयानक हादसे में 11 लोगों की मौत

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़