एंबैसी ऑफिस के रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट निर्गम को पहले दिन 20 प्रतिशत अभिदान

embassy-office-real-estate-investment-trust-issue-subscription-on-first-day
[email protected] । Mar 19 2019 12:29PM

इसमें संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से में 30 प्रतिशत और अन्य निवेशकों के हिस्से में सात प्रतिशत अभिदान मिला। निर्गम में प्रति यूनिट मूल्य 299-300 रुपये रखा गया है। यह 20 मार्च को बंद होगा।

नयी दिल्ली। एंबैसी ऑफिस पार्क के सार्वजनिक निर्गम को पहले दिन 20 प्रतिशत अभिदान मिला। यह देश का पहला रीयल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रेइट) निर्गम है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार निर्गम में कुल 7,12,56,400 इकाइयों को जारी किया गया है और पहले दिन 1,39,30,400 यूनिट के लिये बोलियां प्राप्त हुईं। इस निर्गम से 4,750 करोड़ रुपये तक जुटाए जाने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग ने जम्मू कश्मीर में करोड़ों रूपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया 

इसमें संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से में 30 प्रतिशत और अन्य निवेशकों के हिस्से में सात प्रतिशत अभिदान मिला। निर्गम में प्रति यूनिट मूल्य 299-300 रुपये रखा गया है। यह 20 मार्च को बंद होगा। रीयल एस्टेट निवेश ट्रस्ट एक ऐसा निवेश विकल्प है जो किराये के लिए तैयार की जाने वाली रीयल एस्टेट परिसंपत्तियों पर मालिकाना हक भी रखता है और उनका परिचालन भी करता है।

इसे भी पढ़ें: मोदी ने वित्त वर्ष 2019-20 को निर्माण- प्रौद्योगिकी वर्ष घोषित किया

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़