सारी देनदारी पूरी कर देंगे, हमारे पास पर्याप्त संपत्ति हैः PNB
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने आज शेयर बाजारों से कहा कि उसने 11,400 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले में आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उसके सहयोगियों से बकाए की वसूली के लिए सम्मत रास्ता अपनाया है।
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने आज शेयर बाजारों से कहा कि उसने 11,400 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले में आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उसके सहयोगियों से बकाए की वसूली के लिए सम्मत रास्ता अपनाया है। सरकारी बैंक ने दोहराया कि उसके पास अपनी देनदारियों को पूरा करने के लिए पर्याप्त संपत्ति है। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘हमने अपने बकाये की वसूली के लिए कानून के अनुसार रास्ता अपनाया है।’’
नीरव मोदी ने कहा था कि इस मामले को सार्वजनिक कर बैंक ने बकाया वसूली के सभी रास्ते बंद कर दिए। शेयर बाजारों ने पीएनबी से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। बैंक ने घोटाले की जानकारी शेयरबाजारों को 14 फरवरी को दी। इस बात पर कि उसने इस मामले में सीबीआई में रपट दर्ज कराने की सूचना उसी समय शेयर बाजारों को क्यों नहीं दी, पीएनबी ने कहा, ‘‘चूंकि विधि प्रवर्तन एजेंसियों को इस मामले की जांच सौंपी गई है, तो ऐसी किसी खबर को सार्वजनिक किए जाने से धोखाधड़ी करने वाले सतर्क हो सकते थे और वसूली प्रभावित हो सकती थी।
बैंक ने शुरूआती जांच के बाद अपने निदेशक मंडल और बीएसई तथा एनएसई को शुरूआती 280.7 करोड़ रुपये के घोटाले के बारे में सूचित किया। बैंक ने कहा कि आगे और जांच के बाद पता लगा कि घोटाला 11,394 करोड़ रुपये तक का है। इसके आधार पर 13 फरवरी, 2018 को शाम को रिजर्व बैंक के पास धोखाधड़ी निगरानी रिटर्न और सीबीआई के पास एफआईआर दायर की गई। बीएसई और एनएसई को 14 फरवरी की सुबह इसकी जानकारी दी गई। घोटाले के बैंक के वित्त और परिचालन पर असर के बारे में पूछे जाने पर पीएनबी ने कहा कि हमारे पास कानून के तहत तय किसी भी देनदारी को पूरा करने के लिए पर्याप्त संपत्ति-पूंजी है।
अन्य न्यूज़