इक्विटी म्यूचुअल फंड प्रवाह दो साल के उच्च स्तर पर पहुँचा

[email protected] । Jun 8 2017 4:05PM

इक्विटी म्यूचुअल फंड में मई में 10,790 करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ जो दो साल का सर्वाधिक मासिक निवेश है। इसका कारण निवेशकों में बाजार को लेकर भरोसा है।

इक्विटी म्यूचुअल फंड में मई में 10,790 करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ जो दो साल का सर्वाधिक मासिक निवेश है। इसका कारण निवेशकों में बाजार को लेकर भरोसा तथा फंड हाउस की तरफ से म्यूचुअल फंड को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान है। यह लगातार 14वां महीना है जब इक्विटी योजनाओं में निवेश बढ़ा है। इससे पहले, मार्च 2016 में इस प्रकार के कोष से 1,370 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।

मजबूत पूंजी प्रवाह से इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) का संपत्ति आधार मई में इससे पूर्व महीने के मुकाबले 2.6 प्रतिशत बढ़ा। बजाज कैपिटल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राहुल पारीख ने कहा कि निवेशकों को जागरूक करने का कार्यक्रम तथा म्यूचुअल फंड निवेश के लिये कागज रहित निवेश प्लेटफार्म से शुद्ध प्रवाह में शुद्ध वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा निवेशकों का म्यूचुअल फंड को लेकर भरोसा बढ़ा है। अब वे इक्विटी निवेश में लंबे समय तक रूक रहे हैं।

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़े के अनुसार इक्विटी फंड में मई में 10,790 करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ जो इससे पूर्व महीने में 9,429 करोड़ रुपये था। यह जून 2015 के बाद सर्वाधिक शुद्ध प्रवाह है। उस समय 12,273 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रवाह हुआ था। इक्विटी म्यूचुअल फंड की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति मई 2017 के अंत में 5.83 लाख करोड़ रुपये पहुंच गयी जो अप्रैल के अंत में 5.69 लाख करोड़ रुपये थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़