एस्सार प्राजेक्ट्स ने 2,000 रुपये का राजस्व अर्जित किया

[email protected] । Apr 19 2017 4:51PM

एस्सार समूह से जुड़ी इकाई एस्सार प्रोजेक्ट्स इंडिया (ईपीआईएल) ने आज कहा कि उसने वित्त वर्ष 2016-17 में 2,000 करोड़ रुपये की कमाई की है।

मुम्बई। एस्सार समूह से जुड़ी इकाई एस्सार प्रोजेक्ट्स इंडिया (ईपीआईएल) ने आज कहा कि उसने वित्त वर्ष 2016-17 में 2,000 करोड़ रुपये की कमाई की है। ईपीसी कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष में 2,862 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी कीं और करीब 2,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। उसके मुख्य संचालन अधिकारी एवी अमरनाथ ने कहा, ‘‘पहले से ही 8,000 करोड़ रुपये का आर्डर बुक होने के साथ ही हमें वित्त वर्ष 18 में और अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास है।’’

ईपीआईएल ने इंडियन ऑयल कोरपोरशन की डेढ़ करोड़ टन वार्षिक क्षमता की पारादीप रिफाइनरी प्रोजेक्ट, सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन पाइपलाइन योजना और म्यामांर में कलादान मल्टीमोडल ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट जैसी अहम गतिविधियां क्रियान्वित की हैं। उसकी अन्य परियोजनाएं भारत एवं अन्य पड़ोसी देशों में स्टील, ऑयल, गैस और उर्वरक जैसे विविध क्षेत्रों में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़