हरियाणा में 952 करोड़ की आर्थिक गलियारा-फीडर मार्ग के निर्माण के लिए एसपीवी स्थापित

establishment-of-spv-for-construction-of-economic-corridor-feeder-route-of-rs-952-crore-in-haryana
[email protected] । Apr 6 2019 3:10PM

नया एसपीवी एचजी अतेली नरनौल प्राइवेट लिमिटेड (एचजीआईईएल) इस परियोजना पर काम करेगी। यह काम 910 दिनों में पूरा होना है। परियोजना को हाइब्रिड एन्युटी मोड पर तैयार किया जाएगा।

नयी दिल्ली। एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग ने शुक्रवार को कहा कि उसने हरियाणा में आर्थिक गलियारा - फीडर मार्ग के रूप में 952 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना के निर्माण के लिए विशेष उद्देश्य इकाई (एसपीवी) की स्थापना की है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एचजी इंफ्रा ने राष्ट्रीय राजमार्ग -11 के नरनौल खंड से नरनौल बायपास अतेली मंडी तक प्रस्तावित मार्ग के निर्माण के लिए नया एसपीवी स्थापित किया है। यह हरियाणा में आर्थिक गलियारा - फीडर मार्ग के रूप में है।

इसे भी पढ़ें: एलएंडटी फाइनेंस की एनसीडी से एक हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

नया एसपीवी एचजी अतेली नरनौल प्राइवेट लिमिटेड (एचजीआईईएल) इस परियोजना पर काम करेगी। यह काम 910 दिनों में पूरा होना है। परियोजना को हाइब्रिड एन्युटी मोड पर तैयार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: L&T का वाराणसी संयंत्र 4,380 करोड़ लीटर दूषित पानी को सिंचाई लायक बनायेगा

एचजीआईईएल ने परियोजना के लिए 952.11 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। एचजीआईईएल एक पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है जिसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आवश्यकता के अनुरूप 15 लाख रुपये की चुकता पूंजी से गठित किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़