FY 2021-22 तक चिकित्सा क्षेत्र के 860 अरब हो जाने का अनुमान: रिपोर्ट

Estimates of medical sector worth 860 billion by 2021-22
[email protected] । May 14 2018 8:28AM

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के दम पर चिकित्सा उद्योग में सालाना 16-17 प्रतिशत की दर से वृद्धि होने और वित्तवर्ष 2021-22 तक इसके 860 अरब रुपये के हो जाने का अनुमान है।

मुंबई। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के दम पर चिकित्सा उद्योग में सालाना 16-17 प्रतिशत की दर से वृद्धि होने और वित्तवर्ष 2021-22 तक इसके 860 अरब रुपये के हो जाने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में यह बातें कही गयी हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक सप्ताहांत नोट में कहा कि अस्पतालों के कारोबार में सालाना 16-17 प्रतिशत की दर से वृद्धि होने का अनुमान है। उसने कहा कि इस उद्योग के मौजूदा 400 अरब रुपये से बढ़कर वित्तवर्ष 2021-22 तक 860 अरब रुपये के हो जाने का अनुमान है। ।

रिपोर्ट में कहा गया कि चिकित्सा क्षेत्र से बाहर की कंपनियों समेत घरेलू एवं विदेशी निकायों द्वारा फोर्टिस हेल्थकेयर के अधिग्रहण में दिखायी गयी दिलचस्पी घरेलू चिकित्सा उद्योग के आकर्षक होने का संकेत देता है। उसने कहा, ‘हमारा मानना है कि इस दिलचस्पी के मुख्य कारणों में देश में चिकित्सकों एवं बिस्तरों की क्षमता समेत चिकित्सा संरचना की कमी होना और आयुष्मान भारत योजना के जरिये देश में चिकित्सा क्षेत्र के विस्तार की सरकारी योजना है।’

उसने कहा, ‘ हमारा मानना है कि आयुष्मान भारत योजना अस्पतालों को 5000 अरब रुपये के बाजार की संभावना के साथ वृद्धि के महत्वपूर्ण अवसर मुहैया करा सकता है। बहरहाल योजना के क्रियान्वयन की सफलता देखनी शेष है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़