कारोबार सुगमता रैंकिंग में स्थिति सुधरने की उम्मीदः केंद्र

[email protected] । Jul 28 2016 4:13PM

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज उम्मीद जताई कि केंद्र और राज्यों की ओर से विभिन्न किस्म की पहलों से कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत का स्थान बेहतर हो सकता है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज उम्मीद जताई कि केंद्र और राज्यों की ओर से विभिन्न किस्म की पहलों से कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत का स्थान बेहतर हो सकता है। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग सचिव रमेश अभिषेक ने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘कारोबार सुगमता सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। विश्वबैंक की रपट के मुताबिक हम रैंकिंग में सुधार के साथ 130वें स्थान पर पहुंचे हैं। इस साल भी हमें कुछ सुधार की उम्मीद है क्योंकि केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और राज्यों ने कई तरह की पहलें की हैं।’’

वह फिक्की के ‘पर्यटन निवेशक सम्मेलन’ में बोल रहे थे। भारत विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रपट 2016 में 130वें स्थान था। इससे एक साल पहले देश की रैंकिंग जो 134वीं थी। अभिषेक ने कहा कि अन्य पहलों के अलावा निवेश अनुकूल माहौल से पर्यटन क्षेत्र में और निवेश लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने, रोजगार सृजन और देश की आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने की विशाल संभावनाएं हैं। अभिषेक ने कहा कि इस क्षेत्र में हालांकि स्वत: स्वीकृत मार्ग से 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) निवेश की अनुमति है और पिछले दो साल में देश में दो अरब डालर का निवेश आया है। पर्यटन मंत्रालय अब निवेश को सुविधा और बढ़ावा प्रदान करने के लिए ‘इन्वेस्ट इंडिया’ के साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्टार्टअप से इस क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी। सचिव ने उद्योग से यह भी अपील की कि पर्यटन उद्योग पर ज्यादा जोर डालने के संबंध में उद्योग सलाह दे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़