दूसरी तिमाही में वस्तु, गैर-तेल उत्पादों का निर्यात 12% से अधिक रहेगा

exports-of-non-oil-products-in-the-second-quarter-will-be-more-than-12-percent
[email protected] । Sep 13 2018 6:08PM

भारतीय आयात-निर्यात बैंक (एक्जिम बैंक) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वस्तुओं के साथ-साथ गैर तेल उत्पादों के निर्यात में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद जतायी है।

नयी दिल्ली। भारतीय आयात-निर्यात बैंक (एक्जिम बैंक) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वस्तुओं के साथ-साथ गैर तेल उत्पादों के निर्यात में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद जतायी है। एक्जिम बैंक ने बयान में कहा है कि सितंबर में समाप्त हो रही तिमाही में वस्तुओं के निर्यात में 12.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी और गैर तेल उत्पादों के निर्यात में 12.4 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है।

पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 74.21 अरब डॉलर का वस्तु निर्यात हुआ था, जबकि गैर-तेल उत्पादों का निर्यात 65.17 अरब डॉलर का रहा था। एक्जिम बैंक के निर्यात सूचकांक (ईएलआई) के आधार पर यह अनुमान जताया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़