800 करोड़ रुपये की बाहरी संपत्ति का पता लगा, अभियोजन शुरू

external-property-worth-rs-800-crores-prosecution-in-three-cases-commenced

आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त (कर्नाटक-गोवा) बी आर बालाकृष्णन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अब तक निदेशालय ने लगभग 800 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति का पता लगाया है।

 बेंगलुरू। आयकर विभाग के कर्नाटक-गोवा क्षेत्र ने करीब 800 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति का पता लगाया है और तीन मामलों में अभियोजन शुरू कर दिया गया है। विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त (कर्नाटक-गोवा) बी आर बालाकृष्णन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अब तक निदेशालय ने लगभग 800 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति का पता लगाया है। 

इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग ने अंतरप्रांतीय हवाला गिरोह का खुलासा कर 29.5 लाख रुपये जब्त किये

काला धन अधिनियम के तहत तीन मामलों में अभियोजन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा,  दस अन्य मामलों में अभियोजन नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़