फेसबुक के सीईओ जुकरबर्ग ने कहा, इस्तीफा देने की योजना नहीं

facebook-ceo-zuckerberg-said-not-planning-to-resign
[email protected] । Nov 21 2018 3:06PM

फेसबुक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को कहा कि उनकी इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं है। इस सोशल नेटवर्किंग कंपनी के लिए यह साल काफी परेशानियां वाला रहा है।

वाशिंगटन। फेसबुक  के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को कहा कि उनकी इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं है। इस सोशल नेटवर्किंग कंपनी के लिए यह साल काफी परेशानियां वाला रहा है। जुकरबर्ग ने सीएनएन बिजनेस से कहा, ‘‘इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं है।’’ उनसे पूछा गया था कि क्या वह चेयरमैन पद से हटने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग का भी बचाव किया। हालिया संकट से सही तरीके से नहीं निपटने के लिए सैंडबर्ग की आलोचना हो रही है। जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘शेरिल कंपनी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वह कई बड़े मुद्दों पर कंपनी के प्रयासों को आगे बढ़ा रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शेरिल दस साल से मेरे लिए महत्वपूर्ण भागीदार हैं। मैं उनके काम से काफी गौरान्वित महसूस करता हूं। मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी कई दशकों तक साथ काम करते रहेंगे।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़