फेसबुक ने बोलसोनारो की मदद कर रहे ‘स्पैम’ पेज, अकाउंट बंद किए

facebook-closes-spam-pages
[email protected] । Oct 23 2018 12:34PM

सोशल मीडिया मंच फेसबुक ने एक विपणन समूह से जुड़े 68 पेज एवं 43 अकाउंट बंद कर दिये हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव के दक्षिणपंथी उम्मीदवार जेयर बोलसोनारो के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।

ब्रासीलिया। सोशल मीडिया मंच फेसबुक ने एक विपणन समूह से जुड़े 68 पेज एवं 43 अकाउंट बंद कर दिये हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव के दक्षिणपंथी उम्मीदवार जेयर बोलसोनारो के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। फेसबुक ने एक बयान जारी कर कहा, “गलतबयानी और स्पैम की हमारी नीतियों का उल्लंघन’’ करने के लिए हमने ‘रापोसोस फर्नांडेज एसोसिएट्स’ (आरएफए) से जुड़े पेज एवं अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई हमारी स्पैम नीतियों का उल्लंघन करने के लिए की गई है।

बयान में कहा गया है, “आरएफए को संचालित कर रहे लोगों ने एक ही नाम से फर्जी अकाउंट या कई अकाउंट बनाकर पेज बनाए” और फिर, “उन पेजों का इस्तेमाल ऐसी आकर्षित करने वाली सामग्रियां पोस्ट करने के लिए किया जिनका मकसद लोगों को विज्ञापन से भरी वेबसाइटों तक ले जाना था ।’

’फेसबुक ने जोर देकर कहा कि इन पेजों एवं अकाउंटों को अवांछनीय सामग्रियां पोस्ट करने के लिए डिलीट कर दिया गया। ओ एस्टाडो डी एस.पाउलो समाचारपत्र ने 10 दिन पहले खबर दी थी कि आरएफए अकाउंटों के जरिए बोलसोनारो को समर्थन देने के लिए एक विशाल नेटवर्क बनाया गया। राष्ट्रपति पद के लिए रविवार को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में बोलसोनारो का मुकाबला वामपंथी उम्मीदवार फर्नांडो हद्दाद से है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़