फेसबुक ने डेटा दुरुपयोग को लेकर 200 एप हटाए

Facebook removed 200 apps for data misuse
[email protected] । May 15 2018 2:37PM

उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक जांच कर रही है। जांच के तहत उसने अपने इस मंच से करीब 200 एप हटा दिए हैं।

वॉशिंगटन। उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक जांच कर रही है। जांच के तहत उसने अपने इस मंच से "करीब 200" एप हटा दिए हैं। ब्रिटेन की कंपनी क्रैंब्रिज एनालिटिका पर 8.7 करोड़ फेसबुक उपयोगकर्ताओं के आंकड़े अनुचित तरीके से हासिल करने और उनका इस्तेमाल ट्रंप के चुनाव अभियान (2016) में करने का आरोप है। फेसबुक ने इस संबंध में जांच शुरू की है। फेसबुक के उपाध्यक्ष इमे आर्किबोंग ने बयान में कहा, "जांच प्रक्रिया तेजी से चल रही है।" 

उन्होंने कहा, "हमारे पास विशेषज्ञों की बड़ी टीम है जो इन एप की जांच कर रही है। आज की तारीख तक हजारों एप की जांच की गई है और करीब 200 एप को हटाया गया है। इन एप ने वास्तव में डेटा का दुरुपयोग किया है या नहीं, इसीकी जांच की जा रही है।" आर्किबोंग ने कहा कि इन एप या अन्य एप द्वारा डेटा दुरुपयोग के सबूत मिलते हैं तो हम उन्हें प्रतिबंधित करेंगे और वेबसाइट के माध्यम से लोगों को सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों के फेसबुक डेटा का गलत इस्तेमाल करने वाले एप का पता लगाने के लिए बहुत काम करने की जरुरत है और इसमें समय लगेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़