एफसीसीयू की बंदी से जामनगर में उत्पादन प्रभावित नहीं : आरआईएल

fccu-shutdown-not-impacting-jamnagar-refining-biz
[email protected] । Aug 18 2018 6:04PM

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज कहा कि उसके जामनगर परिसर में एक फ्लूएड कैटालिटिक क्रैकिंग यूनिट (एफसीसीयू) थोड़े समय के लिए बंद होने से उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है।

नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज कहा कि उसके जामनगर परिसर में एक फ्लूएड कैटालिटिक क्रैकिंग यूनिट (एफसीसीयू) थोड़े समय के लिए बंद होने से उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि जामनगर रिफाइनिंग परिसर में दो स्वतंत्र कच्चे तेल की रिफाइनरियां हैं।

प्रत्येक में कई सेकेंडरी प्रोसेसिंग इकाइयां हैं। एफसीसीयू ऐसी ही एक सेकेंडरी प्रोसेसिंग यूनिट है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि इन दो एफसीसीयू में एक को लघु अवधि के लिए बंद किया गया है। कंपनी ने कहा कि इससे उसके रिफाइनिंग और विपणन कारोबार पर असर पड़ने की संभावना नहीं है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से एफसीसीयू की बंदी पर स्पष्टीकरण मांगा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 15 अगस्त को एक्सचेंजों को सूचित किया था कि उसने एक एफसीसीयू को लघु अवधि के लिए बंद किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़