भारत में एफडीआई 2017-18 में बढ़कर 61.96 अरब डॉलर रहा: सरकार

FDI in India surged to 61.96 billion in 2017-18: Government
[email protected] । Jun 8 2018 3:19PM

देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2017-18 में बढ़कर 61.96 अरब डॉलर पर पहुंच गया। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने आज यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2017-18 में बढ़कर 61.96 अरब डॉलर पर पहुंच गया। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने आज यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष (2016-17) में देश ने 60 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आकर्षित किया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के चार साल के दौरान विदेशी पूंजी निवेश उछलकर 222.75 अरब डॉलर हो गया , जो कि इससे पिछले चार वर्षों के दौरान 152 अरब डॉलर रहा था। 

हालांकि, संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) की रिपोर्ट के मुताबिक , भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2016 के 44 अरब डॉलर की तुलना में 2017 में घटकर 40 अरब डॉलर रह गया। जबकि इस दौरन भारत से दूसरे देशों में होने वाला विदेशी निवेश दोगुने से भी अधिक रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़