फेडरल बैंक की बांड जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

federal-bank-to-raise-up-to-rs-500-crore-through-basel-iii-compliant-bonds

बैंक ने बीएसई से कहा कि निदेशक मंडल ने 1000 असुरक्षित, सूचीबद्ध एवं भुनाने योग्य बांड जारी करने की मंजूरी दे दी है। इनका अंकित मूल्य 10 लाख रुपये प्रति बांड होगा।

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने 500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की बुधवार को घोषणा की। बैंक ने कहा कि उसकी योजना निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने की है।

इसे भी पढ़ें: केनरा बैंक ने अपनी आवास वित्त अनुषंगी में पूरी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की

बैंक ने बीएसई से कहा कि निदेशक मंडल ने 1000 असुरक्षित, सूचीबद्ध एवं भुनाने योग्य बांड जारी करने की मंजूरी दे दी है। इनका अंकित मूल्य 10 लाख रुपये प्रति बांड होगा। इसमें 400 करोड़ रुपये तक के अधिभार रखने का विकल्प होगा जिससे कुल राशि 500 करोड़ रुपये हो जाती है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़