शुरू हुआ फेस्टिवल सीजन, सोना खरीदने वालों को अधिक ढीली करनी पड़ेगी जेब
त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। इसी के साथ शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है। त्योहार और शादियों को देखते हुए गोल्ड की बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर सोना खरीदने के बारे में आप भी विचार कर रहे हैं तो ये जेब पर भारी पड़ सकता है।
त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। इसी के साथ शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है। त्योहार और शादियों को देखते हुए गोल्ड की बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर सोना खरीदने के बारे में आप भी विचार कर रहे हैं तो बता दें कि आज यानी 27 अक्टूबर को गोल्ड 61 हजार रुपए से ऊपर पर कारोबार कर रहा है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 60,915 पर 27 अक्टूबर को खुला और कुछ ही समय बाद 72 रुपए महंगा हो गया। इससे पहले गुरुवार को सोना 60,952 रुपए पर बंद हुआ था।
चांदी ने भी दिखाई तेजी
सोने के बाद अगर चांदी की बात की जाए तो शुक्रवार को यह भी तेजी के साथ कारोबार कर रही है। चांदी की चमक लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को शुरुआती दौर में चांदी 71,745 रुपए प्रति किलो के स्तर पर खुली। वही सवा 10 बजे चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके साथ ही चांदी 287 रुपए महंगी होकर 71,867 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले गुरुवार को चांदी 71,580 किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
ऐसा था एक दिन पहले हाल
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 391 रुपये की तेजी के साथ 72,178 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 391 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,178 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
इसमें 18,524 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.84 प्रतिशत की बढ़कर 23.20 डॉलर प्रति औंस हो गयी।
अन्य न्यूज़