वित्त मंत्री ने अखबार के कागज पर आयात शुल्क को वापस लेने की मांग खारिज की

finance-minister-rejects-demand-for-withdrawal-of-import-duty-on-newspaper-paper
[email protected] । Aug 20 2019 1:02PM

अखबार उद्योग ने इससे पहले वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अखबार के आयातित कागज पर आयात शुल्क लगाने को लेकर बजट में की गयी घोषणा को वापस लेने की मांग की थी।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अखबार के कागज पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाये जाने को वापस लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शुल्क लगाया गया है औरआयात करने वालों को शुल्क का भुगतान करना होगा।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक बिकवाली के चलते सेंसेक्स 624 अंक गिरकर बंद, रिलायंस में 10 प्रतिशत की मजबूती

अखबार उद्योग ने इससे पहले वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अखबार के आयातित कागज पर आयात शुल्क लगाने को लेकर बजट में की गयी घोषणा को वापस लेने की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: 18 अगस्त तक बंद रहेंगे हीरो मोटोकॉर्प के विनिर्माण संयंत्र

उद्योग ने कहा था कि इससे उनके लाभ पर दबाव पड़ेगा। अब तक अखबार के कागज पर किसी तरह का आयात शुल्क नहीं लगता था। सीतारमण ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार का इरादा यह सुनिश्चित करना है कि अखबार के कागज का उत्पादन करने वाले भारतीय उत्पादकों को प्रोत्साहित किया जाए क्योंकि सस्ते आयात के कारण उन्हें नुकसान हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़