DRT में कामकाज ठप होने पर HC ने कहा, क्या वित्त मंत्री सो रहे हैं?

Finance minister sleeping? HC asks on debt tribunal not functioning
[email protected] । Jul 23 2018 6:34PM

बंबई उच्च न्यायालय ने ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) के कामकाज ठप रहने को लेकर केंद्र को फटकार लगायी है और पूछा है कि डीआरटी के बंद होने पर देश के वित्त मंत्री सो रहे हैं।

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) के कामकाज ठप रहने को लेकर केंद्र को फटकार लगायी है और पूछा है कि डीआरटी के बंद होने पर देश के वित्त मंत्री सो रहे हैं। न्यायालय ने कहा कि मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी माना जाता है और शहर स्थित डीआरटी में एक महीने से कामकाज ठप पड़ा है। न्यायाधिकरण बैंकों, वित्तीय संस्थानों और उनके ग्राहकों के बीच कर्ज वसूली से जुड़े मामलों का निपटान करता है।

डीआरटी का कार्यालय दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट की सिंधिया हाउस बिल्डिंग में है लेकिन दो जून को इमारत में आग लगने के बाद से न्यायाधिकरण में कामकाज बंद है। इसको लेकर डीआरटी बार एसोसिएशन ने न्यायालय में याचिका दायर करके न्यायाधिरण के लिये दूसरा स्थान आवंटित करने के लिये केंद्र सरकार को निर्देश देने की अपील की थी। न्यायमूर्ति ए एस ओका और न्यायमूर्ति रियाज छागला की खंडपीठ ने बार एसोसिएशन की याचिका पर गंभीर टिप्पणी की। न्यायालय यह जानना चाहता है कि क्या केंद्र सरकार ने डीआरटी के लिये वैकल्पिक स्थान की पहचान की है।

न्यायमूर्ति ओका ने कहा कि हमारे पास मामला आने और न्यायालय के आदेश पारित करने से पहले ही सरकार को खुद से इस दिशा में काम करना चाहिये। उन्होंने कहा कि देश की वित्तीय राजधानी में ऋण वसूली न्यायाधिकरण में कामकाज नहीं हो रहा है... क्या वित्त मंत्री सो रहे हैं? न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 25 जुलाई तय की है और केंद्र से तब तक न्यायाधिकरण के कार्यालय के लिये दूसरे स्थान की पहचान करने को कहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़