GSTN में पंजीकृत MSME को उद्योग आधार से जुड़ने का सुझाव देगा वित्त मंत्रालय
सरकार माल एवं सेवा कर (जीएसटी) नेटवर्क के तहत पंजीकृत करीब एक करोड़ सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उद्योग आधार संख्या प्राप्त करने को कहने वाली है।
नयी दिल्ली। सरकार माल एवं सेवा कर (जीएसटी) नेटवर्क के तहत पंजीकृत करीब एक करोड़ सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उद्योग आधार संख्या प्राप्त करने को कहने वाली है। एमएसएमई सचिव ए. के. पांडा ने कहा कि वित्त मंत्रालय इस संबंध में एमएसएमई को जल्दी ही ईमेल भेजने वाला है जिसमें उद्योग आधार के जरिये प्राप्त होने वाली सेवाओं की जानकारी होगी।
पांडा ने कहा कि मंत्रालय जीएसटी अधिनियम के गोपनीयता प्रावधानों के कारण उद्यमों की सहमति के बिना विस्तृत जानकारियां नहीं निकालेगा। अभी 48 लाख से अधिक एमएसएमई उद्योग आधार के तहत पंजीकृत है। पांडा ने कहा , ‘‘ मैं चाहता था कि ये जानकारियां हमें मिल सकें। कम से कम उनका संपर्क और उनका कार्यक्षेत्र , लेकिन मुझे बताया गया कि जीएसटी अधिनियम के गोपनीयता प्रावधानों के कारण ये जानकारियां उद्यमों की सहमति के बिना हमारे साथ साझा नहीं की जा सकती हैं। ’’ उन्होंने कहा कि इस ईमेल से एमएसएमई के लिए उद्योग आधार में पंजीयन अनिवार्य नहीं हो जाएगा। ईमेल के जरिये उन्हें बस ऐसा करने का सुझाव दिया जाएगा।
अन्य न्यूज़