एअर इंडिया के लिए वित्तीय बोलियां 15 सितंबर तक मिल सकती हैं: मंत्री वीके सिंह

 Air India

केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि एअर इंडिया की बोली लगाने में रुचि रखने वाली इकाइयों (क्यूआईबी) की ओर से 15 सितंबर तक वित्तीय बोलियां आ सकती हैं।

नयी दिल्ली। केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि एअर इंडिया की बोली लगाने में रुचि रखने वाली इकाइयों (क्यूआईबी) की ओर से 15 सितंबर तक वित्तीय बोलियां आ सकती हैं। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। केंद्र सरकार ने 27 जनवरी, 2020 को एअर इंडिया के लिए रुचि-पत्र (ईओआई) आमंत्रित किये थे।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने जारी किया आंकड़ा, 10 साल में एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियों में तीन लोगों की मौत

कोरोना वायरस महामारी के कारण कई बार इसके लिए समय-सीमा बढ़ाई गई। सिंह ने कहा, ‘‘लेनदेन सलाहकार को कई रुचि-पत्र मिले थे। 30 मार्च, 2021 को हिस्सेदारी खरीद समझौते (एसपीए) के मसौदे और प्रस्ताव के लिए आग्रह (आरपीएफ) को क्यूआईबी के साथ साझा किया गया था ताकि वे वित्तीय बोली सौंप सकें।’’ उन्होंने कहा कि इन इकाइयों की ओर से 15 सितंबर तक वित्तीय बोलियां आ सकती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़