फिच ने एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक की घटायी रेटिंग

Fitch lowers Axis Bank's outlook to negative, cuts ICICI Bank's support ratings
[email protected] । Jun 16 2018 8:34AM

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने जोखिम नियंत्राण व्यवस्था में खामियों के आधार पर आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंक की रेटिंग घटायी है। एजेंसी ने जहां एक्सिस बैंक के मामले में परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक किया है।

मुंबई। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने जोखिम नियंत्राण व्यवस्था में खामियों के आधार पर आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंक की रेटिंग घटायी है। एजेंसी ने जहां एक्सिस बैंक के मामले में परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक किया है जबकि आईसीआईसीआई बैंक की ‘सपोर्ट रेटिंग’ को कम कर ‘2’ से ‘3‘ कर दिया है। साथ ही ‘सपोर्ट रेटिंग फ्लोर’ को ‘बीबीबी माइनस’ से घटाकर ‘बीबी प्लस’ कर दिया है। 

फिच ने कहा कि दोनों बैंकों में जोखिम नियंत्रण को लेकर जोखिम दिखता है। आईसीआईसीआई बैंक में कर्ज वितरण में हितों के टकराव को लेकर जारी सीबीआई जांच को देखते हुए बैंक में संचालन व्यवस्था की ओर प्राधिकरण का ध्यान गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा कि जांच में अगर कोई प्रतिकूल चीजें पायी जाती है, उससे साख को खतरा हो सकता है। 

एक्सिस बैंक को लेकर अपने परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक करते हुए एजेंसी ने कहा कि इसका कारण एनपीए का बढ़ना तथा तथा पूंजी डाले जाने के बावजूद किसी समस्या से निपटने के लिये पूंजी की सीमित मात्रा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़