फ्लिपकार्ट और अमेजन प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन नहीं कर रहे: सीसीआई

flipkart-and-amazon-are-not-violating-competition-rules-cci
[email protected] । Nov 8 2018 4:37PM

सीसीआई ने अपने आदेश में यह स्पष्ट किया है कि उभरते हुए ई-वाणिज्य बाजार में किसी भी तरह का हस्तक्षेप सोच-समझ कर किया जाना चाहिए ताकि नवोन्मेष पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े।

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कहा है कि फ्लिपकार्ट और अमेजन की कारोबार गतिविधियां प्रतिस्पर्धा नियमों के खिलाफ नहीं है। उसने ऑनलाइन दुकानदारों के समूहीकरण के जरिए बाजार में वर्चस्व कायम किये जाने के आरोपों को भी खारिज किया।

सीसीआई ने अपने आदेश में यह स्पष्ट किया है कि उभरते हुए ई-वाणिज्य बाजार में किसी भी तरह का हस्तक्षेप सोच-समझ कर किया जाना चाहिए ताकि नवोन्मेष पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े। आयोग ने तेजी से बढ़ते ऑनलाइन बाजार में कथित अनुचित व्यापार गतिविधियों को लेकर उठ रही चिंताओं के बीच यह बात कही है। 

विभिन्न ई-वाणिज्य बाजारों पर सामानों की बिक्री करने वाले 2,000 से अधिक विक्रेताओं के समूह ऑल इंडिया ऑनलाइन वेंडर्स एसोसिएशन की शिकायत पर सीसीआई ने ये हालिया आदेश दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़