फेस्टिव सीजन से पहले फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों को दिया स्पेशल तोहफा, खूब करें अब शॉपिंग

flipkart

त्योहारी सीजन से पहले फ्लिपकार्ट ने बैंकों, एनबीएफसी के साथ गठजोड़ किया है।फ्लिपकार्ट ने कहा, ‘‘प्रत्येक भारतीय को कम कीमत पर ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के तहत वह 17 प्रमुख बैंकों, एनबीएफसी तथा फिनटेक कंपनियों के जरिये उन्हें सस्ते कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

नयी दिल्ली। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों को 17 बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) तथा वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) क्षेत्र की कंपनियों के जरिये ऋण की सुविधा उपलब्ध कराएगी। कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि वह अपने फिनटेक ढांचे को मजबूत कर रही है, जिससे देशभर के उपभोक्ताओं को त्योहारी सीजन के दौरान आसानी से ऋण विकल्प उपलब्ध हो सकेगा। बयान में कहा गया है कि इन भागीदारियों के जरिये फ्लिपकार्ट का मकसद विभिन्न क्षेत्रों और पिन कोड के ऐसे लोगों को लक्ष्य करना है, जो ऋण के मामले में नए हैं। त्योहारी सीजन के दौरान इन लोगों के पास फ्लिपकार्ट मार्केटप्लस पर 25 करोड़ से अधिक उत्पादों में से चयन का विकल्प रहेगा।

इसे भी पढ़ें: सभी मंत्रालयों, सरकारी विभागों में BSNL, MTNL के नेटवर्क पर ही चलेगा इंटरनेट, सरकार ने किया अनिवार्य

फ्लिपकार्ट ने कहा, ‘‘प्रत्येक भारतीय को कम कीमत पर ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के तहत वह 17 प्रमुख बैंकों, एनबीएफसी तथा फिनटेक कंपनियों के जरिये उन्हें सस्ते कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके उसके मंच पर सात करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं की ऋण तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी।’’ फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एसबीआई कार्ड से करार किया है। इसके तहत इनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को तत्काल 10 प्रतिशत की छूट उपलब्ध होगी। इसके अलावा बजाज फिनसर्व के ईएमआई कार्डधारकों को मासिक किस्त (ईएमआई) पर कोई लागत नहीं लगेगी। फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह गिफ्ट कार्ड स्टोर भी शुरू कर रही है, जो कल्याण ज्वेलर्स, क्रोमा, फैब इंडिया और केएफसी जैसे 60 ब्रांड के तहत उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़