वित्तीय परेशानी में फंसे फोर्स इंडिया के प्रशासक की नियुक्ती

Force India F1 team put into administration
[email protected] । Jul 28 2018 6:01PM

लंदन की अदालत की सुनवाई के बाद फार्मूला वन टीम फोर्स इंडिया के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया गया है। टीम के प्रिंसिपल बाब फेर्नेले ने इसकी पुष्ठि करते हुए कहा

डापेस्ट। लंदन की अदालत की सुनवाई के बाद फार्मूला वन टीम फोर्स इंडिया के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया गया है। टीम के प्रिंसिपल बाब फेर्नेले ने इसकी पुष्ठि करते हुए कहा, ‘‘ अदालत ने फोर्स इंडिया के लिए प्रशासक नियुक्त किया है। टीम की ओर से हालांकि इस प्रतिक्रिया नहीं मिली है जिसने शुक्रवार को उम्मीद जतायी थी कि नये प्रशासक की देख रेख में टीम में निवेश से वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा। टीम के सीनियर चालक सर्जियो पेरेज ने स्थिति को ‘‘गंभीर’’ करार दिया।

फोर्स डंडिया पर मैक्सिको के इस चालक का कथित रूप से 40 लाख डालर का बकाया है जबकि इंजन आपूर्तिकर्ता मर्सीडिज का 1.5 करोड़ डालर से ज्यादा का बकाया है। टीम के दूसरे चालक एस्तेबान ओकोन का करार 2019 तक है और संभावना है कि अगले साल वह रैनो टीम से जुड़ेंगे। दोनों चालक यहां अगले सप्ताह होने वाले हंगरी ग्रां प्री की तैयारी कर रहे है। टीम के मुख्य शेयरधारक और टीम प्रिंसिपल विजय माल्या भारतीय बैंकों की कार्रवाई के बाद ब्रिटेन से भारत प्रत्यारोपण का मुकदमा लड़ रहे है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़