विदेशी मुद्रा भंडार में 1.35 अरब डॉलर घटकर 422.2 अरब डॉलर पर आया

foreign-exchange-reserves-decreased-by-1-35-billion-to-422-2-billion

आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.68 अरब डॉलर बढ़कर 423.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 जून को समाप्त सप्ताह में 1.35 अरब डॉलर घटकर 422.2 अरब डॉलर पर आ गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियां घटने से मुद्रा भंडार घटा है। आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.68 अरब डॉलर बढ़कर 423.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। 

इसे भी पढ़ें: कच्चे तेल के दाम कमजोर पड़ने से रुपये में आई 26 पैसे की मजबूती

पिछले साल 13 अप्रैल को विदेशी मुद्रा भंडार 426.02 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.35 अरब डॉलर घटकर 394.44 अरब डॉलर रह गईं। विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियों का प्रमुख हिस्सा होता है। आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 22.95 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़