विदेशी मुद्रा भंडार 87.95 करोड़ डॉलर बढ़कर 413 अरब डॉलर हुआ

Foreign exchange reserves rise by $879.5 million to $413 billion, says RBI
[email protected] । Jun 16 2018 9:06AM

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ जून को समाप्त सप्ताह में 87.95 करोड़ डॉलर बढ़कर 413 अरब डॉलर हो गया।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ जून को समाप्त सप्ताह में 87.95 करोड़ डॉलर बढ़कर 413 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 59.37 करोड़ डॉलर घटकर 412.230 अरब डॉलर रह गया था। इससे पूर्व 13 अप्रैल 2018 को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 426.028 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को छू गया था। इसने आठ सितंबर 2017 को पहली बार 400 अरब डॉलर के स्तर को लांघा था लेकिन उसके बाद से इसमें उतार चढ़ाव बना रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा , यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 87.54 करोड़ डॉलर बढ़कर 388.391 अरब डॉलर हो गया। आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण भंडार 21.189 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित बना रहा। रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 18 लाख डॉलर बढ़कर 1.499 अरब डॉलर हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़