विदेशी मुद्रा भंडार 59.37 करोड़ डॉलर घटकर रहा 412.23 अरब डॉलर

Forex reserves decline $594 mn to $412.23 bn
[email protected] । Jun 9 2018 8:31AM

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार एक जून को समाप्त सप्ताह में 59.37 करोड़ डॉलर घटकर 412.23 अरब डॉलर रहा।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार एक जून को समाप्त सप्ताह में 59.37 करोड़ डॉलर घटकर 412.23 अरब डॉलर रहा। इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.23 अरब डॉलर घटकर 412.63 अरब डॉलर रह गया था। इससे पूर्व पिछले वर्ष सितंबर में 400 अरब डॉलर का स्तर पार करने के बाद 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 426.028 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था लेकिन उसके बाद से इसमें उतार चढ़ाव बना रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाघीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 8.13 करोड़ डॉलर घटकर 387.516 अरब डॉलर हो गया। कई सप्ताहों तक अपरिवर्तित रहने के बाद देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 51.1 करोड़ डॉलर की भारी गिरावट के साथ 21.189 अरब डॉलर रह गया। रिजर्वबैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार छह लाख डॉलर घटकर 1.497 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार आठ लाख डॉलर घटकर 2.026 अरब डॉलर रह गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़