पूर्व वित्त सचिव ए. एन. झा 15वें वित्त आयोग के सदस्य बने

former-finance-secretary-a-n-jha-became-a-member-of-the-15th-finance-commission
[email protected] । Mar 1 2019 6:21PM

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, अजय कुमार आज सदस्य के तौर पर 15वें वित्त आयोग से जुड़ गए। उन्होंने शक्तिकांत दास का जगह लिया है, जिन्होंने रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर नियुक्ति के बाद आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था।

नयी दिल्ली। पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा शुक्रवार को बतौर सदस्य 15वें वित्त आयोग में शामिल हुए। उन्होंने शक्तिकांत दास का स्थान लिया है। दास ने रिजर्व बैंक का गवर्नर बनने के बाद यह पद छोड़ दिया था। मणिपुर कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी झा 28 फरवरी को वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए।

इसे भी पढ़ें: पंजाब ने राजकोषीय हालत की बेहतरी के लिए राहत पैकेज की मांग की

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है,  अजय कुमार आज सदस्य के तौर पर 15वें वित्त आयोग से जुड़ गए। उन्होंने शक्तिकांत दास का जगह लिया है, जिन्होंने रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर नियुक्ति के बाद आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था। झा पूर्व आरबीआई गवर्नर वाई वी रेड्डी की अध्यक्षता वाले 14वें वित्त आयोग के सचिव भी रह चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: वित्त आयोग के चेयरमैन ने राजकोषीय लक्ष्य से चूक के प्रति चेताया

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़