स्वर्ण बांड योजना का चौथा चरण शुरू, योजना 22 तक खुली

[email protected] । Jul 18 2016 5:10PM

सरकार की सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना का चौथा चरण आज से शुरू हो गया। इसके माध्यम से सरकार बड़ी संख्या में निवेशकों को आकर्षित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

सरकार की सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना का चौथा चरण आज से शुरू हो गया। इसके माध्यम से सरकार बड़ी संख्या में निवेशकों को आकर्षित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है ताकि देश में स्वर्ण धातु की मांग को कम किया जा सके। अभी देश को बड़े पैमाने पर सोने का आयात करना होता है जिसके चलते देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर भारी बोझ पड़ता है।

सरकार ने इसके लिए 3,119 रुपये प्रति ग्राम की दर तय की है। कोई निवेशक न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम 500 ग्राम सोने के लिए इसमें निवेश कर सकता है। यह योजना 22 जुलाई तक खुली रहेगी। पिछले तीन चरणों में इस योजना के तहत 1,318 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। यह उस समय की कीमत के हिसाब से 4.9 टन सोने के बराबर है। सरकार को चौथे चरण में ज्यादा निवेश होने की उम्मीद है। एसजीबी की खरीद एनएसई, बीएसई के अलावा सभी बैंक शाखाओं, चुनींदा डाकघरों और स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन आफ इंडिया (एसएचसीआईएल) से की जा सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़