FPI ने भारतीय पूंजी बाजार में 8,634 करोड़ का निवेश किया

fpi-invested-8-634-crores-in-indian-capital-market

विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू और वैश्विक कारकों से इस रुख में बदलाव आया है। मार्च महीने में विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध रूप से 45,981 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

नयी दिल्ली।विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अप्रैल महीने के पहले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय पूंजी बाजार में 8,634 करोड़ रुपये का निवेश किया है। विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू और वैश्विक कारकों से इस रुख में बदलाव आया है। मार्च महीने में विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध रूप से 45,981 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज फरवरी में 9 प्रतिशत घटकर 2.81 अरब डॉलर

वित्त वर्ष 2018-19 में विदेशी निवेशकों ने 44,500 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी।डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने एक से पांच अप्रैल के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 8,989.08 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार से शुद्ध रूप से 355.27 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 8,634 करोड़ रुपये रहा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़