FPI ने नवंबर में शेयर, बांड में किया 10,925 करोड़ रुपये निवेश: गर्ग

fpi-invested-rs-10925-crore-in-stock-bonds-in-november
[email protected] । Dec 1 2018 11:53AM

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने शुक्रवार को कहा कि विदेशी निवेशकों ने नवंबर में इक्विटी शेयर और बांड में 10,925 करोड़ रुपये का निवेश किया।

नयी दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने शुक्रवार को कहा कि विदेशी निवेशकों ने नवंबर में इक्विटी शेयर और बांड में 10,925 करोड़ रुपये का निवेश किया। गर्ग ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) नवंबर में फिर से इक्विटी और बांड बाजार में लौटे और अच्छी-खासी राशि निवेश की।

यह भी पढ़ें - शीत युद्ध के दौरान रूस के घमंड को तोड़ने वाले जॉर्ज HW बुश का निधन

उन्होंने शेयरों में 4,786 करोड़ रुपये और बांड में 6,139 करोड़ रुपये निवेश किये। कुल मिलाकर उन्होंने 10,925 करोड़ रुपये निवेश किये जो चालू वित्त वर्ष में सर्वाधिक है।’’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले समय में पूंजी निवेश का यह स्तर बना रहेगा।

यह भी पढ़ें - उत्तर कोरिया के लिए जासूसी के आरोप में फ्रांस का अधिकारी हिरासत में

इससे पहले, अक्तूबर महीने में एफपीआई ने 38,900 करोड़ रुपये की निकासी थी जो करीब दो साल में किसी एक महीने में सर्वाधिक है। वहीं सितंबर महीने में 21,000 करोड़ रुपये घरेलू बाजार से निकाले गये। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़