एफपीआई का भारतीय शेयर बाजारों में 1,800 करोड़ रुपये निवेश
विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में इस माह अब तक 1,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जबकि इससे पिछले माह में उन्होंने भारी निकासी की थी।
नयी दिल्ली। विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में इस माह अब तक 1,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जबकि इससे पिछले माह में उन्होंने भारी निकासी की थी। अप्रैल से जून के बीच विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी। डिपॉजिटरी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने दो से 27 जुलाई के बीच भारतीय शेयर बाजार में कुल 1,848 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। इस अवधि में उन्होंने ऋण बाजार से 482 करोड़ रुपये की निकासी की है।
मॉर्निंगस्टार में शोध प्रबंधक और वरिष्ठ शोध विश्लेषक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि निवेशकों का रुख भारत को लेकर प्रतिबद्ध नहीं दिखता है। हाल में किया गया उनका निवेश लघुअवधि की रणनीति भी हो सकता है।
उन्होंने कहा कि उच्च खुदरा मुद्रास्फीति, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, रुपये में गिरावट और वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ने से जुड़ी चिंताएं बनी हुई हैं। इस साल अब तक एफपीआई ने देश शेयर बाजार से 4,600 करोड़ रुपये की निकासी की है जबकि 42,000 करोड़ रुपये ऋण बाजार से निकाले हैं।
अन्य न्यूज़