फनस्कूल इंडिया सीक्वेंस गेम को भारत में बनाएगी

Funskool India

फनस्कूल इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर जसवंत ने एक बयान में कहा कि गोलियथ के साथ इस साझेदारी से ब्रांड को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। फनस्कूल अंतरराष्ट्रीय खिलौना निर्माताओं के साथ अपने संबंध लगातार मजबूत करती रही है।

चेन्नई|  खिलौना बनाने वाली कंपनी फनस्कूल इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने लोकप्रिय गेम सीक्वेंस को देश में ही बनाने एवं वितरित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्रांड गोलियथ से अधिकार हासिल कर लिया है। बोर्ड एवं कार गेम के मिले-जुले रूप सीक्वेंस को दो से लेकर 12 लोग तक एक साथ खेल सकते हैं।

फनस्कूल इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर जसवंत ने एक बयान में कहा कि गोलियथ के साथ इस साझेदारी से ब्रांड को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। फनस्कूल अंतरराष्ट्रीय खिलौना निर्माताओं के साथ अपने संबंध लगातार मजबूत करती रही है।

गोलियथ के समूह महाप्रबंधक जॉर्ज अकीला कोलैंटेस ने कहा कि भारतीय बाजार में फनस्कूल के साथ साझेदारी से सीक्वेंस ब्रांड को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़