फ्यूचर कंज्यूमर का टिल्डा हेन इंडिया के साथ करार
[email protected] । Jan 20 2017 3:45PM
किशोर बियानी की अगुवाई वाली फ्यूचर कंज्यूमर ने अमेरिका के हेन सेलेस्टियल ग्रुप इंक की इकाई टिल्डा हेन इंडिया प्राइवेट के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है।
किशोर बियानी की अगुवाई वाली फ्यूचर कंज्यूमर ने अमेरिका के हेन सेलेस्टियल ग्रुप इंक की इकाई टिल्डा हेन इंडिया प्राइवेट के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है। यह संयुक्त उद्यम देश में स्वास्थ्य और वेलनेस श्रेणी में खाद्य उत्पाद बेचेगा। फ्यूचर कंज्यूमर ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि कंपनी ने टिल्डा हेन इंडिया प्राइवेट के साथ संयुक्त उद्यम करार किया है।
इसके तहत स्वास्थ्य और वेलनेस श्रेणी में खाद्य उत्पादों का विनिर्माण, विपणन, व्यापार, बिक्री और वितरण किया जाएगा। संयुक्त उद्यम चिप्स, गैर डेयरी बेवरेजेज, स्ट्रा नवजात के लिए खाद्य उत्पाद आदि के क्षेत्र में काम करेगा। संयुक्त उद्यम की चुकता शेयर पूंजी में फ्यूचर कंज्यूमर और हेन दोनों की 50:50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़