गडकरी ने अमेरिका में स्मार्ट यातायात प्रणाली पर चर्चा की

[email protected] । Jul 13 2016 4:30PM

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत महानगरों में यातायात की खराब होती स्थिति के मद्देनजर स्मार्ट यातायात प्रणाली स्थापित करना चाहता है।

न्यूयार्क। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत महानगरों में यातायात की खराब होती स्थिति के मद्देनजर स्मार्ट यातायात प्रणाली स्थापित करना चाहता है जो सड़क प्रबंधन के बारे में विस्तृत और सही सूचना उपलब्ध कराएगा। अमेरिकी की एक सप्ताह की यात्रा पर आए गडकरी दूसरे चरण में न्यूयार्क शहर पहुंचे और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ स्मार्ट यातायात प्रणाली के मुद्दे पर चर्चा की।

गडकरी ने मंगलवार को कहा था कि बैठक का जोर स्मार्ट यातायात प्रणाली पर था। यह प्रणाली शहर में काम कर रही है और इसके जरिये अधिकारी यातायात की स्थिति पर नजर रख सकते हैं और दुर्घटना तथा जाम की स्थिति में उसका बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद तथा बेंगलुरू जैसे महानगरों में यातायात की स्थिति को देखते हुए हम ऐसे शहरों में स्मार्ट यातायात प्रणाली स्थापित करना चाहते हैं जो सड़क प्रबंधन के बारे में विस्तृत तथा सही सूचना उपलब्ध कराएगा।’’ गडकरी के अनुसार उन्होंने गौर किया है कि यातायात प्रबंधन के लिये पुलिस तथा सड़क विभाग के साथ स्थानीय निकाय आपसी तालमेल के साथ काम करते हैं और न केवल यातायात पर नजर रखने बल्कि नियमों के उल्लंघन के रिकार्ड के लिये प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं तथा कानून एवं नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी प्रणाली केवल एक विभाग द्वारा संभव नहीं है, हमें सभी विभागों के साथ मिलकर काम करना होगा और इसके सफल क्रियान्वयन के लिये समन्वित रूख अपनाना होगा।’’

नितिन गडकरी ने कहा कि इस प्रणाली की सफलता सुनिश्चित करने के लिये राज्य सरकारों, पुलिस तथा यातायात नियंत्रण विभागों के साथ-साथ नगर निगमों समेत सभी संबद्ध पक्षों को मिलकर काम करना होगा और समन्वित रूख अपनाना होगा। उन्होंने स्मार्ट परिवहन प्रबंधन, शहर यातायात प्रबंधन तथा नियंत्रण केंद्र तथा अन्य प्रौद्योगिकी आधारित परिवहन समाधान से संबद्ध विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। गडकरी ने कहा, ‘‘हमने जरूरी सूचना एकत्रित की है और अपने देश में स्मार्ट यातायात प्रणाली के क्रियान्वयन के लिये काम शुरू करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से भी देश में विभिन्न यातायात समस्याओं के समाधान को चिन्हित करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने भारत में बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जतायी और कहा कि यह मेरे विभाग की विफलता को बताता है। उन्होंने सड़क सुरक्षा को अपना महत्वपूर्ण एजेंडा बताया। गडकरी ने अमेरिका के परिवहन मंत्री एंथनी फाक्स से मंगलवार को मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिये पूरा समर्थन तथा प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता साझा करने का आश्वासन दिया है। देश में 52.3 लाख किलोमीटर सड़क है और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़