गडकरी ने नौवहन क्षेत्र में निवेश का घरेलू कंपनियों से किया आह्वान

gadkari-invites-investment-in-shipping-sector-from-domestic-companies
[email protected] । Oct 23 2018 9:08AM

मंत्री ने ‘कोस्टलाइन-इंजन एंड व्हील ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ’ में चर्चा के दौरान कहा, ‘‘हम कई नवोन्मेषी मॉडलों के साथ सामने आये हैं। सागरमाला परियोजना ने निजी क्षेत्र के समक्ष निवेश के वृहद अवसर खोला है।

मुंबई। केंद्रीय नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये विभिन्न मुहिम में घरेलू निवेशकों से निवेश का सोमवार को आह्वान किया। उन्होंने जल परिवहन संपर्क को बेहतर बनाने में हर तरह की सहायता का भी वादा किया। गडकरी ने कहा कि देश में परियोजनाएं आर्थिक रूप से व्यवहारिक हुई हैं और यह सही समय है कि निवेशक संरचनात्मक निर्माण परियोजनाओं में उतरें।

मंत्री ने ‘कोस्टलाइन-इंजन एंड व्हील ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ’ में चर्चा के दौरान कहा, ‘‘हम कई नवोन्मेषी मॉडलों के साथ सामने आये हैं। सागरमाला परियोजना ने निजी क्षेत्र के समक्ष निवेश के वृहद अवसर खोला है। हमारे पास रोरो सेवाएं, होवरक्राफ्ट, केटामरान्स, सीप्लेन्स समेत अन्य योजनाएं भी हैं जहां हम चाहते हैं कि घरेलू कंपनियां आगे आएं और निवेश करें।’’ गडकरी ने महत्वाकांक्षी सागरमाला परियोजना के बारे में कहा कि इसमें करीब 16 हजार करोड़ रुपये की संभावना है और इनमें से 4530 हजार करोड़ रुपये बंदरगाह प्रणाली और आधुनिकीकरण में आने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ महाराष्ट्र में ही सागरमाला परियोजना के तहत 2350 करोड़ रुपये की परियोजनाएं लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि 1500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं विकास के अलग स्तरों में है जबकि 85000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं अभी शुरू होने वाली हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इटली के वेनिस की तरह बड़े शहरों में हवाईअड्डों को जलमार्ग से जोड़ने की भी योजना बना रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़