गेल का मुनाफा चौथी तिमाही में 38 प्रतिशत बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की प्राकृतिक गैस आपूर्ति करने वाली कंपनी गेल इंडिया का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2016 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 38.7 प्रतिशत बढ़ गया।
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की प्राकृतिक गैस आपूर्ति करने वाली कंपनी गेल इंडिया का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2016 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 38.7 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी के अनुसार इस दौरान अधिक गैस पारेषण और व्यापार का मार्जिन बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बीसी त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि जनवरी से मार्च 2016 तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 770 करोड़ रुपये हो गया जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 511 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल कारोबार पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18.3 प्रतिशत घटकर 11,627 करोड़ रुपये रह गया। ‘‘मुनाफा अधिक रहा है क्योंकि कंपनी ने गैस पारेषण का काम अधिक किया और उसका मार्जिन भी ज्यादा रहा है।’’
बिक्री कारोबार में इसलिये गिरावट आई है क्योंकि इस दौरान पेट्रोकैमिकल्स के दाम 15 प्रतिशत घटे हैं और एलपीजी के दाम में भी 38 प्रतिशत गिरावट आई है। जहां तक पूरे वित्त वर्ष 2015-16 के परिणाम की बात है कंपनी को पूरे साल के दौरान 2,299 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है और इस दौरान उसने 51,614 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इससे पिछले साल कंपनी का शुद्ध लाभ 3,039 करोड़ रुपये और कुल कारोबार 56,569 करोड़ रुपये रहा। त्रिपाठी ने कहा कि 2016-17 में गेल 35 लाख टन तरल प्राकृतिक गैस का आयात करेगी। यह मात्रा इससे पिछले वर्ष के ही समान है।
अन्य न्यूज़