भारत का सभी पड़ोसी देशों को समर्थन देने का वादा, शेख हसीना से मिले गौतम अडानी, बांग्लादेश तक भेजेंगे बिजली, बताया प्रोजेक्ट का पूरा प्लान

adani
@gautamadani ·
अभिनय आकाश । Sep 6 2022 8:29PM

बांग्लादेश के लिए उनका दृष्टिकोण प्रेरणादायक और आश्चर्यजनक रूप से साहसिक है। गौतम अडानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वो अपनी 1600 मेगावाट की गोड्डा विद्युत परियोजना और बांग्लादेश को समर्पित ट्रांसमिशन लाइन को 16 दिसंबर 2022 तक चालू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बिजनेस टाइकून गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी पावर आने वाले समय में बांग्लादेश तक बिजली की आपूर्ति करेगी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से गौतम अडानी ने मुलाकात की है। जिसके बाद खुद ही गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली में बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलना सम्मान की बात है। बांग्लादेश के लिए उनका दृष्टिकोण प्रेरणादायक और आश्चर्यजनक रूप से साहसिक है। गौतम अडानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वो अपनी 1600 मेगावाट की गोड्डा विद्युत परियोजना और बांग्लादेश को समर्पित ट्रांसमिशन लाइन को 16 दिसंबर 2022 तक चालू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसे भी पढ़ें: शेख हसीना को ममता से नहीं मिल पाने का है मलाल, कहा- मेरी बहन जैसी हैं, हमारे बीच हमेशा अच्छे रहे हैं संबंध

क्या है योजना

अडानी समूह ने इस वर्ष ही पूर्वी भारत में एक कोयले से चलने वाले प्लांट से बांग्लादेश को बिजली का निर्यात शुरू करने की योजना बनाई है। गौतम अडानी के अनुसार झारखंड स्थित 1600 मेगावाट की गोड्डा पावर प्रोजेक्ट और बांग्लादेश को समर्पित ट्रांसमिशन लाइन को 16 दिसबंर 2022 को देश के विजय दिवस तक चालू करने की तैयारी है। बता दें कि बांग्लादेश में 16 दिसंबर को बिजॉय दिबोश (विजय दिवस) के रूप में मनाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: 'भारत-बांग्लादेश के बीच 7 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर', विदेश सचिव बोले- राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलेंगी शेख हसीना

प्रोजेक्ट है काफी अहम

ये प्रोजेक्ट बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बांग्लादेश को भारत की पड़ोसी पहले नीति के तहत एक अहम साझेदार के रूर में मान्यता प्राप्त है। मोदी सरकार ने व्यापार और वाणिज्य, बिजली और ऊर्जा, परिवहन और कनेक्टिविटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रक्षा, नदियों और समुद्री मामलों के लिए सभी पड़ोसी देशों को समर्थन देने का वादा किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़