हैदराबाद में दक्षिण भारत का पहला ‘एयरपोर्ट रेडियो’

ghial-launches-south-india-s-first-airport-radio-in-hyderabad
[email protected] । Oct 16 2018 4:01PM

जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (जीएचआईएएल) ने मंगलवार को दक्षिण भारत में हवाईअड्डे पर पहला रेडियो शुरू किया। कंपनी ने यह रेडियो यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पर ‘यात्री अहम है’

हैदराबाद। जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (जीएचआईएएल) ने मंगलवार को दक्षिण भारत में हवाईअड्डे पर पहला रेडियो शुरू किया। कंपनी ने यह रेडियो यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पर ‘यात्री अहम है’ (#पैसेंजर इज प्राइम) कार्यक्रम के तहत शुरू किया है। जीएचआईएएल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘मिर्ची एयरपोर्ट रेडियो’ एक चौबीसों घंटे चलने वाला रेडियो है। यह सिर्फ हवाईअड्डे पर अपनी सेवाएं देगा। इसका मकसद यात्रियों को एक सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करना है।

कंपनी ने इसे टाइम्स ऑफ इंडिया समूह के रेडियो मिर्ची के साथ मिलकर शुरू किया है। जीएचआईएएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसजीके किशोर ने कहा, ‘‘यह हमारे हवाईअड्डे पर यात्रियों के अनुभव को और अच्छा बनाने के लगातार प्रयासों में से एक है। हवाईअड्डे पर रेडियो का विचार हमारे ‘#पैसेंजर इज प्राइम’ पहल का हिस्सा है। किशोर ने उम्मीद जतायी कि यात्री इस पहल का स्वागत करेंगे। यह उनकी यात्रा को सुरों से सजाने में मदद करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़