वधावन बंदरगाह को लेकर वैश्विक आकर्षण, पैदा होंगे 12 लाख रोजगारः Sarbananda Sonowal
जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में निर्माणाधीन वधावन बंदरगाह को लेकर दुनियाभर से दिलचस्पी दिखाई जा रही है और इसके चालू हो जाने पर करीब 12 लाख रोजगार पैदा होंगे। सोनोवाल ने यहां सागरमंथन समारोह के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।
नयी दिल्ली । केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में निर्माणाधीन वधावन बंदरगाह को लेकर दुनियाभर से दिलचस्पी दिखाई जा रही है और इसके चालू हो जाने पर करीब 12 लाख रोजगार पैदा होंगे। सोनोवाल ने यहां सागरमंथन समारोह के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस बड़े कंटेनर बंदरगाह का विकास 10 अरब डॉलर के अनुमानित निवेश से किया जा रहा है। इसके चालू हो जाने पर 12 लाख से अधिक रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। इसे लेकर खासा वैश्विक आकर्षण भी देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में इस बंदरगाह की आधारशिला रखी है। सोनोवाल ने हरित बदलाव की दिशा में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रीन टग ट्रांजिशन कार्यक्रम न केवल भारत को लाभान्वित करेगा बल्कि जलवायु परिवर्तन में अन्य देशों के लिए एक मॉडल के रूप में भी काम करेगा। उन्होंने वैश्विक नेताओं, उद्योग विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं सहित सभी हितधारकों को मुंबई में 18-19 नवंबर को होने वाले ‘सागरमंथन’ समारोह के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने महासागरों की अपार क्षमता का दोहन करने और सभी के लिए समावेशी और टिकाऊ भविष्य में योगदान देने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया।
अन्य न्यूज़