वैश्विक संकेत, त्यौहारी मांग से सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी बढ़ी

global-cues-fierce-demand-boosted-gold-silver-shot-up
[email protected] । Aug 21 2018 6:57PM

मजबूत वैश्विक संकेतों और त्यौहारी माहौल के बीच आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 180 रुपये की तेजी के साथ 30,600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

नयी दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों और त्यौहारी माहौल के बीच आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 180 रुपये की तेजी के साथ 30,600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 50 रुपये की तेजी के साथ 38,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस वक्तव्य कि वह ब्याज दर में वृद्धि के फेडरल रिजर्व के प्रयासों से बहुत उत्साहित नहीं हैं, वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर में गिरावट और सोने में मजबूती का रुख बन गया। 

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1,194 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 14.78 डॉलर प्रति औंस रही। उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू और हाजिर बाजार में आगामी त्योहारी मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की निरंतर लिवाली से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी रही। 

राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का भाव प्रत्येक 180 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,600 रुपये और 30,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कल सोने में 170 रुपये की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी का भाव 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत बना रहा। 

सोने की तर्ज पर चांदी हाजिर की कीमत भी 50 रुपये बढ़कर 38,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 10 रुपये के नुकसान के साथ 36,950 रुपये प्रति किलोग्राम रही। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपये, बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बंद हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़