जियो को श्रेष्ठ उपभोक्ता सेवा के लिए ग्लोमो अवार्ड

glomo awards for Best Consumer Service to JIO
[email protected] । Feb 27 2018 8:24PM

इसके अनुसार जियोटीवी ने बेस्ट मोबाइल वीडियो कंटेंट वर्ग में अवॉर्ड जीता है। उल्लेखनीय है कि जियो के उपभोक्ताओं की संख्या परिचालन के पहले 16 महीने में ही दिसंबर 2017 तक बढ़कर 160 लाख से अधिक हो गई।

 नयी दिल्ली। रिलायंस जियो व उसकी प्रौद्योगिकी भागीदार सिस्को को उपभोक्ताओं के लिए श्रेष्ठ मोबाइल आपरेटर सेवा अवार्ड प्रदान किया गया है। कंपनी का कहना है,‘बार्सिलोना, स्पेन में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में जियो को उसकी प्रौद्योगिकी भागीदार सिस्को के साथ यह प्रतिष्ठित ग्लोबल मोबाइल (ग्लोमो) अवार्ड प्रदान किया गया।’

इसके अनुसार जियोटीवी ने बेस्ट मोबाइल वीडियो कंटेंट वर्ग में अवॉर्ड जीता है। उल्लेखनीय है कि जियो के उपभोक्ताओं की संख्या परिचालन के पहले 16 महीने में ही दिसंबर 2017 तक बढ़कर 160 लाख से अधिक हो गई। जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओमेन का कहना है 'हम देश में डिजिटल क्रांति में निरंतर नवोन्मेष के लिए प्रति प्रतिबद्ध हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़