जीएमआर इंफ्रा को सितंबर तिमाही में हुआ 218.86 करोड़ रुपये का घाटा

gmr-infra-lost-rs-21886-crore-in-september-quarter
[email protected] । Nov 15 2018 5:02PM

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एकीकृत आधार पर 218.86 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी।

नयी दिल्ली। जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एकीकृत आधार पर 218.86 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 404.46 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 1,980.92 करोड़ रुपये से 2.61 प्रतिशत बढ़कर 2,025.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि के दौरान हवाईअड्डों के परिचालन से प्राप्त राजस्व 11.86 प्रतिशत बढ़कर 1,315.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बिजली कारोबार से प्राप्त राजस्व 41.93 प्रतिशत गिरकर 178.17 करोड़ रुपये पर आ गया। इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण कारोबार का राजस्व 22.07 प्रतिशत बढ़कर 231.81 करोड़ रुपये और सड़क कारोबार से प्राप्त राजस्व 8.52 प्रतिशत गिरकर 134.70 करोड़ रुपये रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़