दिवालिया घोषित जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे बने गोएयर के CEO

go-air-appointed-vinay-dubey-as-ceo
[email protected] । Feb 15 2020 3:29PM

वाडिया समूह द्वारा प्रवर्तित गो-एयर ने शुक्रवार को कहा कि उसने विनय दूबे को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।गोएयर के निदेशक मंडल ने सीईओ के रूप में दूबे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है और वे अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।

मुंबई। वाडिया समूह द्वारा प्रवर्तित गो-एयर ने शुक्रवार को कहा कि उसने विनय दूबे को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

इसे भी पढ़ें: Amazon-flipkart को मिली राहत, कर्नाटक कोर्ट ने लगाई जांच पर अंतरिम रोक

दुबे विमानन कंपनी के सलाहकार थे। वह पिछले साल मई में जेट एयरवेज को छोड़ कर यहां आए थे। गोएयर के निदेशक मंडल ने सीईओ के रूप में दूबे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है और वे अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Blind बच्चों के जीवन में रंग लाएंगे शालीमार पेंट्स का यह अभियान

पिछले साल मार्च में कॉर्नेलिस व्रिजविज्क के जाने के बाद गो एयर में सीईओ का पद खाली था। दुबे डेल्टा एयर लाइन्स में वरिष्ठ उपाध्यक्ष-एशिया पैसिफिक, डेल्टा टेक्नोलॉजी एलएलसी में सीईओ, साबरे एयरलाइन सॉल्यूशंस में उपाध्यक्ष-परामर्श एवं विपणन समाधान सहित कई जगह काम कर चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़