गोवा सरकार राष्ट्रीय खेलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 450 करोड़ खर्च करेगी

goa-government-will-spend-450-crores-for-the-development-of-national-sports-infrastructure
[email protected] । Sep 24 2019 4:57PM

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग समय सीमा दी है। मैं समय-समय पर इसकी समीक्षा करूंगा।’’

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि अक्टूबर 2020 में राज्य में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों के बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार 450 करोड़ खर्च करेगी। सावंत ने यहां सचिवालय में इन खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हुई उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में राज्य के खेल मंत्री मनोहर अजगांवकर भी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने कहा किवह इन खेलों की मेजबानी के लिए केन्द्र सरकार से अतिरिक्त कोष की मांग करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस आयोजन में होने वाले आधे खर्च को केन्द्र सरकार से वहन करने के लिए कहेंगे जो लगभग 250 करोड़ के आस-पास होगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: RBI ने PMC बैंक पर लगाया प्रतिबंध, 1000 रु से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे खाताधारक

सावंत ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अगले साल 20 अक्टूबर से चार नवंबर तक होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग समय सीमा दी है। मैं समय-समय पर इसकी समीक्षा करूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: थॉमस कुक के दिवालिया होने से टूरिज्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, दुनियाभर में मचा हड़कंप

गोवा में इन खेलों का आयोजन 2016 में ही होना था लेकिन इन्हें कई बार टाला जा चुका है। इसके आयोजन में विफल रहने के कारण भारतीय ओलंपिक संघ ने भी गोवा सरकार की आलोचना की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़