खनन मुद्दे पर बातचीत के लिए गोवा के मंत्री ने प्रधानमंत्री से मांगा समय

goa-minister-wants-time-for-talks-on-mining-issue
[email protected] । Jan 2 2019 3:29PM

मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने खनन उद्योग पर आश्रित लोगों को आश्वासन दिया है कि मैं प्रधानमंत्री के समक्ष उनके मुद्दे उठाऊंगा। इसलिए मैंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है।’’

पणजी। गोवा के मंत्री सुदीन धवलीकर ने राज्य में लौह अयस्क खनन कार्यों को फिर से शुरू करने में होने वाली देरी के मुद्दे पर बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समय मांगा है। मुख्ममंत्री मनोहर पर्रिकर के मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ मंत्री धवलीकर ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तटीय राज्य के खनन उद्योग की समस्याओं को दूर करने में केन्द्र सफल होगा।

इसे भी पढ़ें- आयुष्मान भारत के पहले 100 दिनों में पौने सात लाख लोगों का मुफ्त उपचार: जेटली

मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने खनन उद्योग पर आश्रित लोगों को आश्वासन दिया है कि मैं प्रधानमंत्री के समक्ष उनके मुद्दे उठाऊंगा। इसलिए मैंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है।’’ गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा के सहयोगी दल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता धवलीकर ने कहा, ‘‘खनन उद्योग के मौजूदा संकट का समाधान केवल केन्द्र सरकार ही प्रदान कर सकती है।

’’

इसे भी पढ़ें- जिंदल स्टील एंड पावर के संयुक्त प्रबंध निदेशक बने नौशाद अंसारी

खनन गतिविधियां गोवा में सरकार के लिए राजस्व अर्जित करने का एक महत्वपूर्ण साधन हैं। मार्च में शीर्ष अदालत ने 88 खनन पट्टों का नवीनीकरण रद्द करने का आदेश दिया था जिसके बाद से राज्य में खनन गतिविधियां बंद पड़ी हैं। गोवा में खनन पर आश्रित लोगों ने हाल ही में दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना भी दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़