GOAir ने अपने बेड़े में 50वां विमान शामिल किया, हर महीने एक विमान जोड़ने की योजना

goair-included-50th-aircraft-in-its-fleet-plans-to-add-one-plane-every-month

वाडिया समूह संचालित एयरलाइन ने मई में 13.55 लाख घरेलू यात्रियों को यात्रा कराई। यह कुल 122.07 लाख यात्रियों का 11.1 प्रतिशत है। एयरलाइन ने कहा है कि वह अगले दो साल में 10 करोड़ यात्रियों का लक्ष्य छूने की ओर अग्रसर है।

मुंबई। बजट विमानन कंपनी गोएयर ने बृहस्पतिवार को अपने बेड़े में 50वां विमान शामिल किया। यह एयरबस का ए320 नियो विमान है। एयरलाइन ने कहा कि उसकी आगे चलकर हर महीने अपने बेड़े में एक विमान शामिल करने की योजना है। 

इसे भी पढ़ें: फ्रैंसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में दिखा छेद, दाव पर लगी 210 यात्रियों की जिंदगी

वाडिया समूह संचालित एयरलाइन ने मई में 13.55 लाख घरेलू यात्रियों को यात्रा कराई। यह कुल 122.07 लाख यात्रियों का 11.1 प्रतिशत है। एयरलाइन ने कहा है कि वह अगले दो साल में 10 करोड़ यात्रियों का लक्ष्य छूने की ओर अग्रसर है। 

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया में बढ़ रही यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर सीएमडी सख्त, कड़ी कार्रवाई होगी

इसके साथ ही एयरलाइन ने दो साल से भी कम समय में अपने बेड़े में विमानों की संख्या को दोगुना कर लिया है। नवंबर, 2017 में एयरलाइन के बेड़े में विमानों की संख्या 25 थी। गोएयर अभी 24 घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए 270 दैनिक उड़ानों का परिचालन करती है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़