आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से सोना तेज, चांदी भी चमकी

Gold and silver price in market today
[email protected] । May 8 2018 4:50PM

सोने में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही। कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद घरेलू आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये बढ़कर 32,230 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

नयी दिल्ली। सोने में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही। कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद घरेलू आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये बढ़कर 32,230 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ाने से चांदी भी 50 रुपये की बढ़त के साथ 40,650 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। कारोबारियों ने कहा कि शादी-ब्याह के मौसम के मांग को पूरा करने के लिए घरेलू आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से सोने में तेजी रही। हालांकि , विदेशी बाजारों के कमजोर रुख ने तेजी को सीमित किया। वैश्विक बाजारों में सिंगापुर में सोना 0.08 प्रतिशत गिरकर 1,312.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

राष्ट्रीय राजधानी में , 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50-50 रुपये बढ़कर क्रमश: 32,230 रुपये और 32,080 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में सोना 200 रुपये बढ़ा। हालांकि , आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही। वहीं, चांदी हाजिर 50 रुपये बढ़कर 40,650 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 45 रुपये गिरकर 39,870 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश : 75,000 और 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़