नरम मांग से सोना गिरा, उठाव बढ़ने से चांदी चढ़ी

Gold dropped by soft demand, silver gained due to rise in bullion
[email protected] । Jun 14 2018 3:54PM

मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण निर्माताओं की नरम मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 90 रुपये गिरकर 31,860 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

नयी दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण निर्माताओं की नरम मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 90 रुपये गिरकर 31,860 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं , दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ने से चांदी 400 रुपये चढ़कर 41,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। ।कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण निर्माताओं एवं खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोने के भाव में गिरावट आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में , सोना 0.30 प्रतिशत बढ़कर 1,302.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 0.44 प्रतिशत बढ़कर 17.08 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90-90 रुपये गिरकर क्रमश: 31,860 रुपये और 31,710 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। कल के कारोबारी सत्र में सोना 150 रुपये चढ़ा था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। वहीं, दूसरी ओर, चांदी हाजिर 400 रुपये सुधरकर 41,950 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 505 रुपये बढ़कर 41,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहूंच गयी। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 76,000 रुपये और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़